फिर सुर बदले कपिल शर्मा के

0
521

मुंबई,  सोशल मीडिया पर अपने कामेडी शो के खिलाफ बायकॉट की मुहिम को रोकने के लिए कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने सुर बदले हैं। इस बार कपिल शर्मा ने पुलवामा हमले को लेकर कहा है कि, “सरकार और हमारी सेनाएं सीमा पार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को नेस्तनाबूद कर देंगी।”

कपिल शर्मा का कहना है कि, “इस वक्त सबसे ज्यादा जरुरत है कि हम अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर सरकार का साथ दें। कपिल शर्मा ने इस बार पाकिस्तान का नाम लेकर आतंकवाद की आलोचना की।” इससे पहले उनका शो उस वक्त विवादों में आ गया था, जब पुलवामा हमले के बाद इस शो से जुड़े नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सरकार को दोषी मानने में गुरेज किया था, तो कपिल शर्मा शो से उनको हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया था। सिद्धू के बचाव में आगे आए कपिल शर्मा ने कहा था कि, “सिद्धू को शो से हटाने से आतंकवाद का हल निकल सकता हो, तो वे ऐसा जरुर करेंगे।”

कहा जाता है कि इस शो का निर्माण करने वाली सलमान खान की कंपनी ने कपिल शर्मा से अपनी स्थिति साफ करने को कहा है और सलाह दी है कि भविष्य में सावधानी के साथ बयान दें। कपिल शर्मा और सिद्धू के बयानों को लेकर इस शो का प्रसारण करने वाले सोनी चैनल ने भी आपत्ति जताई थी।