सुशांत सिंह की फिल्म की रिलीज को कोई खतरा नहीं

0
565

मुंबई,  सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडणेकर की जोड़ी के साथ बनी फिल्म सोनचिरैया की फिल्म की रिलीज को लेकर खतरे की खबरों का निर्माताओं की ओर से खंडन किया गया है। इस फिल्म को लेकर खबरें मिल रही थीं कि चंबल के रहने वालों ने इस फिल्म की टीम पर उनके इलाके की छवि बदनाम करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है और फिल्म की रिलीज के खिलाफ केस करने की धमकी दी है।

निर्माताओं की ओर से स्पष्ट किया गया है कि फिल्म की रिलीज तारीख बदलने का कोई इरादा नहीं है। फिल्म की टीम ने बताया कि रिलीज को लेकर कोई गंभीर बात इसलिए नहीं है, क्योंकि इन नोटिसों का कोई कानूनी पहलू नहीं है। नोटिस में इस बात की शिकायत की गई है कि चंबल को डाकूओं के बिहड़ के तौर पर दिखाया गया है, जबकि वहां के लोगों का कहना है कि उस इलाके के लोग सामान्य जीवन जीते हैं। लोगों का कहना है कि हिंदी फिल्मों में बिहड़ दिखाए जाने से चंबल की छवि खराब हुई है।

ये फिल्म अगले शुक्रवार, यानी 1 मार्च को रिलीज होगी। उड़ता पंजाब वाले अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडणेकर के अलावा रणबीर शौरी, आशुतोष राणा और मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में हैं।