पाकिस्तान पर भारतीय हमले का जश्न मनाएगी भाजपा

0
545

कोलकाता, पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कोलकाता में जश्न मनाएगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने पर वायु सेना के हमले के बाद प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे बात की है और राज्य भर में इस खुशी में आज शाम को जश्न मनाने को कहा है। इसके लिए पार्टी की प्रत्येक इकाई के कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लेकर एक रैली निकालेंगे। साथ ही भाजपा ने मंगलवार को राज्य में होने वाले अपने 40 से अधिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बदले में भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है। यह खबर आते ही प्रदेश भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने क्षेत्र में लोगों को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पहले से ही भरोसा था कि भारत पुलवामा हमले का जरूर बदला लेगा और आज पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद वायु सेना के 12 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। यह सरकार केवल निंदा नहीं करती बल्कि ठोस कार्रवाई भी करती है।