उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी

0
664

देहरादून,  मौसम विभाग ने पहाड़ के कुछ स्थानों में अगले 36 घंटों के दौरान शीतलहर की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है। वहीं देहरादून सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में शुक्रवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। शाम के समय कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर के आसार हैं। शुक्रवार को देहरादून का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई, जबकि नमी 47 फीसदी बनी हुई है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “पहाड़ के लगभग ज्यादातर हिस्से शीतलहर की चपेट में रहेंगे। शनिवार तक इन इलाकों में शीतलहर चल सकती है। फिलहाल दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।”