देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि के आसार

0
602
weather alert in state
Weather

देहरादून, उत्तराखंड सूबे में शनिवार को मौसम का ​मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम से अगले 24 घंटों में कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। शुक्रवार को राजधानी समेत अन्य इलाकों में मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। वहीं शनिवार से मौसम ने करवट ले ली है।

मौसम विभाग देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में शनिवार शाम से अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि की संभावना है। देहरादून में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बारिश और बर्फबारी का यह दौर छह मार्च तक बना रह सकता है।