नई फिल्मों पर धमाल पड़ी भारी

0
630

मुंबई। इस शुक्रवार को दो नई फिल्में सोनचिरैया और लुकाछिपी रिलीज हुईं। पहले वीकंड, यानी रिलीज के तीन दिनों में इन दोनों फिल्मों पर इंद्र कुमार की टोटल धमाल अब भी भारी पड़ती नजर आ रही है। चंबल के डाकूओं पर बनी अभिषेक चौबे की फिल्म सोनचिरैया पहले दिन से बाक्स आफिस पर कमजोर बनी हुई है और तकरीबन 40 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म तीन दिनों में सिर्फ 4.60 करोड़ की कमा पाई है, जबकि कामेडी फिल्म लुकाछिपी की स्थिति बेहतर है। तीन दिनों में ये फिल्म 32.13 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही है। सोनचिरैया को रिलीज के पहले दिन 1.20 करोड़ ही रही। शनिवार को फिल्म की कमाई थोड़ी बेहतर रही और आंकड़ा 1.50 करोड़ हुआ। रविवार को इस फिल्म ने 1.90 करोड़ का कारोबार किया। उधर, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी वाली रोमांटिक कामेडी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.01 करोड़ की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की। शनिवार को इस फिल्म की कमाई 10.08 करोड़ रही और रविवार को फिल्म ने 14.04 करोड़ का कारोबार किया।
तीन दिनों में इन दोनों नई फिल्मों के मुकाबले इससे पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल ने रिलीज के पहले सप्ताह में 94.55 करोड़ की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने सौ करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में एंट्री ली और दूसरे वीकंड में फिल्म ने 24 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया। इस तरह ये फिल्म रिलीज के दस दिनों में अब तक 117.77 करोड़ की कमाई के साथ बाक्स आफिस पर मजबूती से जमी हुई है। सिर्फ रविवार को ही इस फिल्म ने 12 करोड़ के आसपास की कमाई की। जोया अख्तर की गली ब्वाय अब तक 132.93 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इसके अलावा 239 करोड़ की कमाई के साथ विकी कौशल की उरी अब भी बाक्स आफिस पर बनी हुई है। फिल्म कारोबार के जानकारों की राय में, सोमवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी का लाभ लुकाछुपी और टोटल धमाल को मिलेगा।