राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है: हरक

0
550
हरक सिंह रावत

ऋषिकेश, उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद महिलाओं को 500 सिलाई मशीनों का वितरण किये जाने के साथ 25 लोगों को चेक व सोलर लाइट भी दी गयी।

ढाल वाला में एक वेडिंग प्वाइंट में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत तथा सचिव दमयंती रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस बोर्ड के माध्यम से कामगार को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। इसके अंतर्गत लाखों लोगों द्वारा इस बोर्ड के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के अंतर्गत श्रमिकों के पढ़ने वाले बच्चों को जहां 500 रुपये दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीज के इलाज के लिए पांच लाख तक दिए जाने की व्यवस्था की गई है लेकिन श्रम विभाग द्वारा काम के दौरान दुर्घटना हो जाने पर, पूरे इलाज की व्यवस्था बोर्ड द्वारा की जाती है।

श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों को लाभ देने के लिए पूरे प्रदेश मे इस प्रकार के कैंंप आयोजित कर रही है। इसके पंजीकरण मे भी सरलीकरण किया गया है। अगर आपने विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया है, तो जन्म से लेकर मृत्यु तक सरकार सभी सुविधा उपलब्ध करवायेगी। इस विभाग की ओर से लड़कियों की शादी के लिए और मकान बनाने के लिए भी सरकार पैसा दे रही है।

हरक सिंह ने कहा कि जहां मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए पांच लाख रुपये दिये जा रहे हैं वहीं श्रम विभाग मजदूर के परिजनों के लिए भी इलाज के लिए पैसे दे रहा है। इन योजनाओं को चलाने के लिए पैसे की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुनिकिरेती के नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ,राकेश अग्रवाल , बोर्ड के सदस्य विशाल कक्कड़, ब्लॉक प्रमुख विनिता बिष्ट,उमेश राय, कौशल चौहान सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।