बेरोजगारों ने फूंका सरकार का पुतला

0
513

देहरादून। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ द्वारा बुधवार को सरकार द्वारा मनाये जा रहे रोजगार वर्ष के विरोध में लैंसडाउन चौक पर पुतला दहन किया गया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने पूरे वर्ष बेरोजगारों को कोई रोजगार नहीं दिया है। सरकार अब युवाओं को भ्रमित करने के लिए इस तरह के आयोजनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस तरह के आयोजनों के बजाय उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये तथा रोजगार के लिए ठोस नीति बनायी जाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में इस बात का वायदा किया था कि उनकी सरकार आने पर रिक्त पदों को 6 माह के भीतर भर दिया जायेगा। किन्तु सरकार को यह वायदा कोरा आश्वासन ही साबित हुआ है क्यों कि 2 साल बीतने के बावजूद सरकार ने अभी तक बेरोजगारों के लिए कोई भर्ती नहीं की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने रिक्त पदों पर जल्द भर्ती नहीं की तो बेरोजगार आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अच्छा सबक सिखायेंगे। इस अवसर पर बाबी पंवार, सचिन थपलियाल, मेहर राणा, गिरीश रावत, वीरेश चैधरी समेत तमाम प्रमुख लोग उपस्थित थे।