उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा

0
690
ई-गवर्नेस

देहरादून, आयकर विभाग ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के कार्यालय पर टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में छापा मारा। इस दौरान कार्यालय में अधिकारियों तथा कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

आयकर विभाग के पूर्व में प्रेषित नोटिस के क्रम में पर्यटन विकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए आयकर कटौती के विवरण का सम्बन्धित लेखा अभिलेखों से मिलान किया गया।

वर्ष 2007-08 से वर्तमान वित्तीय वर्ष के आयकर सम्बन्धी अभिलेखों के सापेक्ष की गई टीडीएस कटौती का परीक्षण किया गया। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि यह आयकर विभाग द्वारा किया जाने वाला एक सर्वे था, जिसमें पर्यटन विकास परिषद द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देयकों के भुगतान के समय लेखा अनुभाग द्वारा नियमानुसार कटौती की जाती है और उन्हें अभिलेखित कर संरक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सर्वे में आयकर विभाग के प्रतिनिधियों को अपेक्षित जानकारी तथा साक्ष्य उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिनका परीक्षण करने के बाद सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।