उत्तराखण्ड पुलिस ने बॉक्सिंग में जीते पदक

0
678

देहरादून, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अनिल के. रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 67th All India Police Wrestling Cluster Championship 2019 मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये “भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया।

27 फरवरी 2019 से 3 मार्च 2019 तक जयपुर राजस्थान में आयोजित हुई 67th All India Police Wrestling Cluster Championship 2019 में उत्तराखण्ड पुलिस से बॉक्सिंग में महिला आरक्षी पूजा कार्की (69 किलोग्राम वर्ग) ने राजत पदक, उप निरीक्षक कमला बिष्ट(57 किलोग्राम वर्ग) ने कांस्य पदक, आरक्षी विशाल सिंह (75 किलोग्राम वर्ग) ने कांस्य पदक, मुख्य आरक्षी जगत सिंह(75 किलोग्राम वर्ग) ने कांस्य पदक एवं वेटलिफटिंग में महिला आरक्षी रीना कैन्तुरा ने कांस्य पदक एवं आरक्षी त्रिलोक सिंह ने कांस्य पदक आर्जित किया ।

प्रतियोगिता में राज्य पुलिस एवं अर्द्घसैनिक बलों की कुल 37 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।