आचार संहिता लागू होते ही पोस्टर-बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू

0
623

देहरादून,  लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सोमवार सुबह से दून नगर निगम कर्मियों ने आचार संहिता के दायरे में आने वाले बैनरों-पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर ​दी है। शहर के सर्वे चौक पर लगे बैनरों को नगर निगम ने हटा दिया है। ​अन्य क्षेत्रों में भी यह कार्रवाई की जा रही है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद रविवार देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने सभी क्षेत्रों के एआरओ/सहायक निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे।

उन्होंने सभी स्थानीय नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की परिधि में आने वाली सामग्री, पोस्टर, इत्यादि को तत्काल हटाने को कहा था। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों को आचार संहिता के उल्लंघन की परिधि में आने वाली सामग्री, फोटोग्राफ, तस्वीरें इत्यादि हटाने के भी निर्देश दिये थे। सोमवार सुबह पोस्टर, बैनर व अन्य सामाग्री हटाये जाने की कर्रवाई शुरू कर दी गई है।