इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में फेडरर का सामना थीम से

0
712

इंडियन वेल्स, इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर का सामना आस्ट्रिया के स्टार खिलाड़ी डोमिनिक थीम से होगा। थीम ने एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मिलोस रोओनिक को शिकस्त दी।

थीम ने दो घंटे और 31 मिनट तक चले मैच में रोओनिक को 7-6 (3), 6-7 (3), 6-4 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

दूसरी तरफ फेडरर का मुकाबला नडाल से होना था, लेकिन नडाल घुटने में चोट के चलते मुकाबला नहीं खेला और फेडरर का फाइनल में प्रवेश हो गया। यह फेडरर और नडाल के बीच 39वां मैच था, जो खेला नहीं जा सका।

निराश नडाल ने कहा, मैंने प्रतिस्पर्धी बनने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। सुबह मैंने अभ्यास किया और महसूस किया कि मैच खेलने के लिए मेरा घुटना फिट नहीं है। मुझे इस स्तर पर खेलने के लिए शरीर के अच्छे आकार की जरूरत है।

नडाल ने इसके साथ ही पुष्टि कर दी है कि वह आगामी मियामी मास्टर्स में हिस्सा नहीं लेंगे और अपने फिट होने पर ध्यान देंगे। वह क्ले कोर्ट पर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। नडाल ने मोंटे कार्लो से वापसी का लक्ष्य बनाया है।