देहरादून के वसंत विहार में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

0
832

देहरादून में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक प्रॉपर्टी डीलर है और वो शहर कोतवाल एसएस नेगी की मौसी का बेटा है।

वसंत विहार के शुक्लापुर में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंची। उसकी पहचान जय करन रौतेला के रूप में हुई है। जय की हत्या हत्या देर रात की गई है। गोली उसके सिर पर मारी गई है, जबकि उसके पास से एक खोखा भी बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि जय को रात नौ बजकर 40 मिनट पर शिवपुरी में एक चाय की दुकान पर देखा गया था। उस समय एक अन्य युवक कार से उसके साथ निकला था। फिलहाल, शहर कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं और जय की कार भी प्रेमनगर से बरामद कर ली गई है।