उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री 28 मार्च को रैली को करेंगे सम्बोधित

0
642

देहरादून, लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को उत्तराखंड आ रहे हैं और रुद्रपुर में एक रैली सम्बोधित करेंगे। साथ ही उत्तराखंड में 24 व 26 मार्च को पांचों लोकसभा क्षेत्रों में साथ विशाल जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि, “लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में 28 मार्च को ऐतिहासिक रैली जो रूद्रपुर में होगी को सम्बोधित करेंगे। इसकी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं।”

उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा 24 व 26 मार्च को पूरे देश में 500 रैलिया आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उसके क्रम में उत्तराखंड में सात स्थानों पर विशाल जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। ये सात जनसभाएं प्रदेश के 05 लोकसभा क्षेत्रों में की जाएंगी। जिन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सम्बोधित करेंगे। इनमें तीन जन सभाएं 24 मार्च को और चार जनसभाएं 26 मार्च को होंगी। डा भसीन ने बताया कि जिन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी अपने नामांकन करेंगे वहाँ नामांकन के दिन भी जनसभाएं होंगी। इनमें भी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।