उत्तराखंड में शूटिंग आसान बनाने के पीछे इन युवाओं का है हाथ

0
1579

(देहरादून) आए दिन हम खबरों में पढ़ते और सुनते है कि उत्तराखंड में आया यह फिल्मी कलाकार और इस फिल्म की शूटिंग प्रदेश में हुई। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन शूटिंग के पीछे किसका हाथ है, कौन है वो लोग जिनकी वजह से फिल्मी सितारे मुंबई से दूर उत्तराखंड में बिना किसी समस्या के अपनी फिल्मों की शूटिंग करते हैं?

तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों से रुबरु करवाऐंगे जिन्होंने उत्तराखंड में शूट होने वाली आधे से ज्यादा फिल्मों में अपना सहयोग दिया है। फिल्मी दुनिया की भाषा में हम इनको लाइन प्रोड्यूर भी कहते हैं और देहरादून में इसपर काम करने वाली एक कंपनी है जिसका नाम है ‘दि इंप्रेशन ग्रुप,’ अपने नाम की तरह इस कंपनी का इंप्रेशन भी बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस पर शानदार है।चाहें वह धर्मा प्रोडक्शन हो, फॉक्स स्टार, वायाकॉम ह ,यशराज या बालाजी हो।

‘दि इंप्रेशन’ ग्रुप ने अपनी शुरुआत ही साल 2012 से करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि इयर’ से की है। जिस तरह से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिर्दाथ मल्होत्रा की यह पहली फिल्म थी ठीक वैसे ही ‘दि इंप्रेशन ग्रुप’ के लिए भी यह उनका पहला  प्रोजेक्ट था।देहरादून के एफआरआई में इस फिल्म का काफी हिस्सा फिल्माया गया है और ‘दि इंप्रेशन’ ने इस फिल्म में देहरादून लोकेशन में लाईन प्रोड्यूसर का काम किया है।’दि इंप्रेशन’ ग्रुप ना केवल फिल्मों की शूटिंग में लाईन प्रोड्यूसर का काम करते है बल्कि दून में होने वाले इवेंट्स में भी इनका बड़ा हाथ है।

कौन है वो तीन युवा जिन्होंने अपने दम पर उत्तराखंड की लगभग हर लोकेशन में शूट करवाया है। इस ग्रुप के तीन सदस्य मयंक तिवारी,मयंक सिंह और अतुल पैन्यूली ने साल 2012 में एक ही ध्येय के साथ इंप्रेशन ग्रुप की शुरुआत की थी। इन तीनों की ही सोच थी कि कुछ अलग और अपना करना है। आपको बतादें कि इस वक्त ‘दि इंप्रेशन ग्रुप’ चार लोगों की टीम है, तीन फाउंडर के अलावा पुलकित ग्रोवर भी इनकी टीम का हिस्सा है। यह चारों मिलकर उत्तराखंड की लगभग सभी लोकेशन जैसे कि एफआरआई,गंगा घाट,ज़ॉर्ज एवरेस्ट,मॉल रोड मसूरी जैसी जगहों पर शूटिंग करा चुके हैं। इस कंपनी को शुरु हुए सात साल हो चुके हैं और अब तक इन्होंने लगभग 50-60 फिल्मों की उत्तराखंड में शूटिंग का जिम्मा उठाया है।

‘दि इंप्रेशन ग्रुप’ के बारे में बात करते हुए इसके फाउंडर मयंक तिवारी ने हमे बताया कि, “2012 में जब हमने  ग्रुप की शुरुआत की तो हमें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। चाहे वह फंड हो फिर लोगों से कॉंटेक्ट बनाना।लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी। 2012 में एफआरआई में ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ की शूटिंग के बाद हमारा काम धर्मा प्रोडक्शन को पसंद आया और इसके लिए हमें खुद करन जौहर ने एप्रीशियेशन लेटर भी दिया, बस वो दिन था और आज का दिन है हम कभी रुके नहीं।

इंप्रेशन ग्रुप को शुरु करने के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या थी इस पर मयंक सिंह का जवाब था कि, “हमें एक तो अपने राज्य में रहकर अपने राज्य के लिए कुछ करना था। और इस बात पर ध्यान देना था कि अपने काम के जरिए हम राज्य में शूटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुला सकें।हमारे पास उत्तराखंड की लगभग सभी लोकेशन की फोटो और विडियो है जो हम मुंबई के फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ शेयर करते रहते हैं जिससे वह उत्तराखंड की लोकेशन को अपनी फिल्म के लिए चुनें।”

लगभग 52 फिल्मों, अलग-अलग टीवी एड और बहुत सी डॉक्यूमेंट्री के लिए लाईन प्रोड्यूसर की काम तरह काम कर चुके दोनो ही मयंक कहते हैं कि, “शुरु में थोड़ी परेशानियां हुई लेकिन अब हम प्रोडक्शन हाउस को ना केवल लोकेशन बल्कि जूनियर आर्टिस्ट,स्पॉट ब्याय जैसे सभी जरुरी लोग उपलब्ध कराते हैं।इससे ना केवल राज्य का नाम होता है बल्कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलता है।”

‘दि इंप्रेशन ग्रुप’ ना केवल फिल्म मेकर को लोकेशन दिखाता है बल्कि फिल्म सेट पर जरुरत पड़ने वाली छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना इनकी जिम्मेदारी होती है। अब तक इस टीम ने बटला हाउस, शिवाय,परमाणु, स्टूडेंट ऑफ दि ईयर, नेटफ्लिक्स के सीरिज नोबेल मैन,बोर्नविटा,मारुति एर्टिगा,मारुति जेस्ट,नेक्सॉन,नेस्ले से लिए अलग-अलग एड भी शूट करवाऐं हैं।

आखिरी में मयंक कहते हैं कि, “हमारी केवल एक ही कोशिश है कि हम उत्तराखंड को एक शूटिंग डेस्टिनेशन की तरह स्थापित कर सके जिससे ना केवल राज्य को आर्थिक रुप से फायदा हो बल्कि इन फिल्मों की शूटिंग से लोकल लोगों को भी रोज़गार मिल सके।”

दि इंप्रेशन ग्रुप की टीम ने अब तक देहरादून, हरिद्वार,ऋषिकेश,नैनीताल और मसूरी जैसी जगहों पर शूटिंग का जिम्मा उठाया है। आने वाले दिनों में साजिद नडियाडवाला के फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में होने वाली है और इसके अलावा भी कुछ फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में तय है जिसके बारे में हम आपको जल्द ही बाताऐंगे।