नयनतारा के समर्थन में आगे आईं बालीवुड की महिला कलाकार

0
3086

मुंबई, साउथ की नामी एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विवाद को लेकर बालीवुड में भी कई महिला कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और नयनतारा के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।

नयनतारा की तमिल फिल्म कोलायुथिर कालम अगले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। इसी फिल्म के एक कार्यक्रम में शामिल हुए साउथ के वरिष्ठ अभिनेता और डीएमके पार्टी के नेता राधा रवि ने नयनतारा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। राधा रवि ने कहा था कि, “नयनतारा भूत के साथ-साथ देवी सीता का किरदार निभा चुकी हैं। देवी के किरदार के लिए किसी ऐसे को भी चुन सकते है जिसे आप जब देखें, तो अपनी ओर बुलाना चाहें।” इस टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ, तो डीएमके पार्टी ने राधा रवि को पार्टी से निलंबित कर दिया, नयनतारा इस समारोह में शामिल नहीं थीं।

बालीवुड की महिला कलाकारों ने नयनतारा के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू से लेकर ऋचा चड्ढा, श्रुति सेठ, सौम्या टंडन, एकता कपूर और स्वरा भास्कर ने राधा रवि के बयान की निंदा करते हुए कहा कि महिला विरोधी इस मानसिकता को स्वीकार नहीं किया जा सकता, जो महिलाओं के विकास और सम्मान को स्वीकार नहीं करती। इस मानसिकता को बदलना जरुरी है इन हीरोइकहना है कि वे नयनतारा का समर्थन करती हैं और उनके सम्मान तथा बहादुरी को सलाम करती हैं।