महा गठबंधन पर भारी है पीएम मोदी:गहलोत

0
670

रुद्रपुर में आज होने वाले प्रधानमंत्री की जनसभा व नैनीताल लोकसभा में अपने प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत के लिए केंद्रीय मंत्री थावर चन्द्र ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कई बड़े दाबे भी किये ।

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि, “केंद्र सरकार ने मिशन अंतरिक्ष में कामयाबी हासिल करके देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है।” कहा कि, “पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वातावरण बना हुआ है । लोग चाहते हैं कि मोदी की सरकार फिर से बने।”

मोदी 14 फरवरी को रुद्रपुर आने वाले थे, अपरिहार्य कारणों से वह नहीं आ सके। उन्होंने वादा किया था कि वह पुनः आएंगे और वह अपने वादे को पूरा करने के लिए आ रहे हैं । कहा कि यह खुशी की बात है कि वह मिशन अंतरिक्ष की कामयाबी लेकर आ रहे हैं । यह तकनीक अभी तक अमेरिका, रूस व चीन के पास थी । देश में राजनीतिक वातावरण मोदी के पक्ष में बना है । जिससे विरोधियों में खलबली मच गई है । विरोधियों ने महागठबंधन का वादा मोदी को हटाने के लिए किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया । कहा देश को मजबूत सरकार चाहिए जो मोदी ही दे सकते हैं ।

उन्होंने राहुल गांधी की घोषणा को भ्रमित करने वाली बताया । बोले विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्या वह देश प्रेमी हैं। सपा नेता राम गोपाल यादव का बयान वीर सैनिकों का अपमान है । कहा यह कांग्रेस महात्मा गाँधी के समय की नहीं रही। देश विरोधी नारे लगाने वालों की हिमायत करने वालों पर जनता भरोसा नहीं कर सकती।