कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की नाकामयाबी जारी

0
696

मुंबई,लगातार तीसरे सप्ताह में कपिल शर्मा के कामेडी शो की टीआरपी में गिरावट ने इस शो का प्रसारण करने वाले सोनी चैनल की टीम की परेशानियों को बढ़ा दिया है। साथ ही इस शो के निर्माण से जुड़े सलमान खान भी इस शो की टीआरपी में गिरावट से चिंतित बताए जाते हैं।

मिली जानकारियों के अनुसार, लगातार तीसरे सप्ताह में इस शो की टीआरपी में गिरावट बनी हुई है। सोनी चैनल के सूत्रों ने कहा है कि इस पर नजर बनी हुई है और टीम लगातार कोशिश कर रही है कि शो फिर से पटरी पर लौट आए। चैनल ने इस शो को लेकर बड़ा दांव खेला था और इसमें बड़ी रकम लगाई गई थी, लेकिन टीआरपी के खेल में ये शो पिछड़ रहा है।

टीआरपी को लेकर रिलीज हुई नई सूची में कलर का शो खतरों के खिलाड़ी, नागिन और कुंडली भाग्य टाप तीन जगहों पर बने हुए हैं, जबकि कपिल शर्मा का शो नौवें स्थान पर है। दसवें स्थान से नीचे आने पर इस शो के लिए संकट और बढ़ सकता है। जानकार नवजोत सिंह सिद्धू के इस शो से अलग होने को भी इसका एक कारण मान रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा का कामेडी का दोहराव और साथी कलाकारों के साथ खटपट से भी शो पर असर पड़ रहा है।