चुनाव आयोग ने मतदाता जागरुकता के लिए रेलवे से मिलाया हाथ

0
649
Election
Election

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देशभर के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान की अपील और मतदाता सूची में नाम जांचने, जुड़वाने सहित तमाम मुद्दों पर जागरुकता लाने के मद्देनजर अब भारतीय रेलवे को माध्यम बनाया है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी(सीईओ) डॉ रणवीर सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चुनाव संबंधी जागरुकता वाले रंगीन पोस्टरों व संदेशों से सजी केरल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रेन को विनायल रैपिंग से सजाया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है और प्रत्येक व्यक्ति को वोट करना चाहिए। केरल एक्सप्रेस तीन हजार किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी। इस दौरान यह रास्ते में जहां-जहां रुकेगी वहां यह संदेश लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे ने चुनाव आयोग के संदेशों को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए फिलहाल चार ट्रेनों को विनायल रैपिंग से तैयार किया है। इसमें केरल एक्सप्रेस के अलावा हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस शामिल हैं।
ट्रेन पर चस्पा चुनाव आयोग के रंगीन संदेशों में लोकसभा चुनाव 2019 को देश का महा त्योहार बताते हुए इसके लिए तैयार होने का आह्वान किया गया है। इसमें एक चित्र के माध्यम से दिव्यांग और बुजुर्गों को भी पंक्ति में खड़ा कर बताया है कि एक भी मतदाता पीछे नहीं छूटना चाहिए। संदेशों में बताया गया है कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए एक भी मतदाता वोट करने से नहीं छूटना चाहिए।
आयोग ने संदेशों के माध्यम से मतदाता को सूची में अपना विवरण जांचने की भी सलाह दी है। इसमें बताया गया है कि हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन करके मतदाता अपना नाम सूची में पता कर सकते हैं। इतना ही नहीं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के विषय में भी लोगों को जागरूक किया गया है।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वह स्वयं भी इस संदेश को यात्रा के दौरान लोगों को बताते चलेंगे। पूरी ट्रेन पर ऐसे ही अनेक जागरुकता संबंधी संदेश लिखे गए हैं। इन संदेशों के माध्यम से बताया गया है कि मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी कहां कहां से मिलेगी।