वैष्णो देवी के भक्तों को रेलवे का तोहफा

0
1788

नई दिल्ली, रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आज से विशेष ट्रेन शुरू करेगा। इसके अलावा सहारनपुर और अम्बाला के बीच दैनिक एमईएमयू और नंगलडैम व लखनऊ के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा भी शुरू की जाएगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार सप्ताह में दो दिन चलने वाली आनंद विहार-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ए.सी. एक्सप्रेस एक अप्रैल से 27 जून तक कुल 52 फेरे लगाएगी। यह आनंद विहार से सोमवार और गुरुवार को जबकि कटरा से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ए.सी. एक्सरप्रेस स्पेशल आनंद विहार से एक अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर दो बजे कटरा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. एक्सप्रेस कटरा से दो अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, चार वातानुकूलित टू टीयर और 13 वातानुकूलित थ्री टीयर के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी रास्ते में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू.तवी और उधमपुर स्टेरशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सहारनपुर-अम्बाला-सहारनपुर दैनिक एमईएमयू स्पेशल (182 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04921 सहारनपुर-अम्बाला एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात: 4.45 बजे सहारनपुर से प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 6.30 बजे अम्बाला पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04922 एक अप्रैल से 30 जून तक अम्बाला से रात्रि 8.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह पिलखनी, सरसावां, कलानौर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, दराजपुर, मुस्तफाबाद, बरारा, टंडवाल, केसरी और दुखेड़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (26 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04502 नंगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11.45 बजे नंगलडैम से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04501 दो अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 9.30 बजे लखनऊ से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर एक बजे नंगलडैम पहुंचेगी। दो वातानुकूलित थ्री टीयर, चार द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी और छह जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बों. वाली यह ट्रेन रास्ते में रूपनगर, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।