शत्रु को लेकर सोनाक्षी का बयान

0
659

मुंबई,  शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में लगभग ये साफ हो गया है कि भाजपा छोड़कर अब वे कांग्रेस के टिकट पर बिहार की पटना साहेब सीट से चुनाव लड़ेंगे। ये माना जा रहा है कि उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बार चुनावी अखाड़े में उतरने जा रहे अपने पिता के इस कदम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में सोनाक्षी ने कहा है कि मेरे पिता को ये कदम बहुत पहले उठा लेना चाहिए था।

मुंबई में एक समारोह में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पिता आदर्शवादी राजनीति करते हैं और यही वजह है कि हर पार्टी में उनके सभी नेताओं के साथ मधुर संबंध रहे हैं।

सोनाक्षी ने कहा कि, उनके पिता मतभेद होने के बाद भी किसी भी नेता के सम्मान पर आंच नहीं आने देते। सोनाक्षी ने कांग्रेस में शामिल होने के उनके फैसले को लेकर कहा कि ये उनका अपना फैसला है, लेकिन मैं मानती हूं कि, ये देरी से उठाया हुआ कदम है। सोनाक्षी ने कहा कि मेरी राय में, ये कदम कुछ समय पहले उठाया जाता, तो ज्यादा बेहतर होता। लगे हाथों सोनाक्षी ने पटना साहेब जीत से अपने पिता की जीत की भविष्यवाणी भी कर दी।