इंदिरा हृदयेश बनी नेता प्रतिपक्ष

0
909
कांग्रेस ने आखिरकार नेता विपक्ष का नाम तय कर ही लिया है। कांग्रेस विधायकों ने इंदिरा ह्रदयेश के नाम पर आज मुहर लगाई है। कांग्रेस की उत्तराखण्ड प्रभारी अंबिका सोनी और विधानसभा चुनावों की प्रभारी रही कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस भवन में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा की। इस दौरान कई विधायक राजीव भवन में ही रहें। सभी विधायकों की सर्व सहमिति इंदिरा ह्रदयेश के नाम पर बनी।
आलाकमान ने भी विधायको के फैसले को हरी झंडी देदी है। वहीं रानीखेत के विधायक करन माहरा को सदन में उपनेता बनाया गया है। ममता राकेश की मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।