सलमान बनाएंगे हॉरर फिल्म

0
610

मुंबई,  सलमान खान की फिल्म इन दिनों ईद के मौके पर फिल्म भारत को रिलीज करने की तैयारियां कर रही हैं, तो दूसरी ओर कंपनी ने दबंग 3 की शूटिंग शुरु कर दी है। हाल ही में कंपनी की फिल्म नोटबुक रिलीज हुई, जिसे बाक्स आफिस पर सफलता नहीं मिली है। इस बीच कंपनी में कई और फिल्मों की योजनाएं बनाई जा रही हैं। इन योजनाओं को लेकर संकेत मिले हैं कि सलमान खान की कंपनी में एक हारर फिल्म भी बन सकती है।

सूत्रों के अनुसार, सलमान खान को एक हारर फिल्म की कहानी स्वीकार हुई है। ये योजना इसलिए दिलचस्प है क्योंकि सलमान खान अब तक हारर फिल्मों को लेकर नापसंदगी का इजहार करते रहे हैं। सलमान खान का कहना था कि वे इस तरह की फिल्में पसंद नहीं करते, इसलिए वे ऐसी कई फिल्मों के प्रस्ताव वे खारिज कर चुके हैं। इस हारर फिल्म के लिए कंपनी की ओर से आदमखोर टाइटल रजिस्टर्ड कराया गया है।

माना जा रहा है कि इस साल के अंत में एक स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में नए चेहरों के साथ ये फिल्म शुरु होगी और अगले साल की तीमाही में इसे रिलीज किया जाएगा।