लोकसभा चुनाव के लिए रुद्रप्रयाग में बने सखी बूथ

0
773
Representative Image

रुद्रप्रयाग। जिले में पहली बार मतदाता महिला बूथ बनाया जा रहा है। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती रहेंगी। इस बूथ को सखी बूथ के नाम से जाना जायेगा।
मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार अभिनव पहल की है। इस बार जिलों में सखी बूथ भी बनाए जाएंगे। इसकी पूरी कमान महिला कर्मचारियों के पास रहेगी। इस बूथ पर सभी तरह के मतदाता वोट कर सकेंगे।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सोमवार को बताया कि जिले में दो सखी बूथ बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद के अन्तर्गत राजकीय इण्टर काॅलेज अगस्त्यमुनि का उत्तरी भाग व राजकीय इण्टर काॅलेज रुद्रप्रयाग का पश्चिमी भाग को लोकसभा चुनाव के दौरान सखी बूथ बनाया गया है। मतदान के दिन इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी सहित महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती रहेंगी।
जिले में सखी बूथ की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में रिजर्व सहित 16 महिला कार्मिकों को निर्वाचन कार्यों का पहला प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सखी बूथ की तैयारियों को लेकर महिला कार्मिकों दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने सभी महिला कार्मिकों को हौसाला बढ़ाते हुए पूरे मनोयोग से निर्वाचन दायित्वों का भंली-भांति प्रशिक्षण लेने तथा अपनी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान करने को कहा। प्रशिक्षण प्रभारी कपिल पाण्डे ने महिला मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व और कार्यो के बारे में पूरी जानकारी दी।
प्रशिक्षकों ने महिला मतदान अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र भरने, ईवीएम मशीन संचालन, टैण्डर वोट, चैलेंज वोट आदि की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, सीवीओ आर सी नितवाल, बीएन पुरोहित, किशन रावत सहित समस्त महिला कार्मिक उपस्थित रहे।