दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

0
543
चमोली
Representational image

गोपेश्वर,  लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। चमोली जिले के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। चमोली जिले में 13 ऐसे मतदेय स्थल है जहां सात से 25 किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है। ऐसे पोलिंग स्थलों के लिए दो दिन पहले ही पोलिंग पार्टियां पुलिस मैदान गोपेश्वर से रवाना हो गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि, “थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनोल, राप्रावि तोरती, राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हरमल, राप्रावि चोटिंग व राप्रावि बलाण के लिए मतदान पार्टियां रवाना की गई हैं। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल संख्या राप्रावि मोल्ठा, राप्रावि जखोला, राप्रावि किमाणा, राप्रावि डुमक, राप्रावि कलगोठ, राप्रावि इराणी, राप्रावि झींझी व राप्रावि पाणा की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस प्रकार थराली विधानसभा की पांच तथा बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की आठ पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले रवाना किया गया।”

उन्होंने बताया कि बाकी सभी मतदेय स्थलों के लिए 10 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र थराली व कर्णप्रयाग पोलिंग पार्टियों को सिमली तथा बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को पुलिस मैदान गोपेश्वर से रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन बूथों पर संचार व्यवस्था नहीं है, वहां से सूचनाओं के प्रेषण के लिए पोलिंग पार्टियों को सेटेलाइट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ ही मतदान पार्टियों तथा सेक्टर, जोनल मस्ट्रिेटों की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जा रही है।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व प्रातः छह जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एआरओ बदरीनाथ बुशरा अंसारी, एआरओ थराली किशन सिंह नेगी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रॉंग रूम की सील खोलकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम व वीवीपैट वितरण केंद्र पुलिस मैदान पहुंचायी गईं, जहां से इन्हें पोलिंग पार्टियों के सुपुर्द किया गया।