अगले साल गोलमाल की पांचवी किश्त

0
653

मुंबई, गोलमाल सीरिज की चार फिल्में बना चुके निर्देशक रोहित शेट्टी सिंबा को मिली कामयाबी के बाद इन दिनों अक्षय कुमार को लेकर अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं।

गोलमाल सीरिज की सभी कड़ियों का हिस्सा रहे अजय देवगन इन दिनों अपनी चार नई फिल्मों की शू्टिंग में बिजी बताए जाते हैं। इन दोनों की व्यस्तता के बीच संकेत मिल रहे हैं कि गोलमाल की पांचवी किश्त को अगले साल शुरु किया जा सकता है। ये संकेत न तो रोहित शेट्टी से मिला है और न ही अजय देवगन से मिले हैं, बल्कि गोलमाल की पिछली तीन कड़ियों का हिस्सा रहे श्रेयस तलपड़े ने ये संकेत दिए हैं। अपनी नई फिल्म सैटर्स के ट्रेलर लांच के मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा, तो गोलमाल की पांचवी किश्त अगले साल शुरु हो जाएगी। श्रेयस का कहना था कि रोहित शेट्टी की टीम ने फिल्म की कहानी पर काम करना शुरु कर दिया है।

रोहित शेट्टी की कंपनी की ओर से इस खबर को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कहानी का पहला खाका तैयार करने के लिए लेखन का काम शुरु हो गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगले साल इस फिल्म के शुरु होने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। रोहित शेट्टी पर गोलमाल की पांचवी किश्त के अलावा सिंहम की तीसरी कड़ी और सिंबा की दूसरी किश्त बनाने को लेकर भी दबाव है।