सत्ते पे सत्ता का रीमेक कर रही हैं फराह खान

0
715

मुंबई,  शाहरुख खान की कंपनी में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन करने के बाद फराह खान निर्देशन के मैदान से बाहर थीं। हाल ही में रोहित शेट्टी की कंपनी में फराह के निर्देशन में नई फिल्म की घोषणा हुई, तो इसकी स्टार कास्ट और सब्जेक्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

घोषणा में सिर्फ इतना कहा गया था कि फराह खान के निर्देशन में रोहित शेट्टी की कंपनी में भव्य स्तर पर फिल्म का निर्माण किया जाएगा। अब आकर ये सूचना मिली है कि फिल्म के लिए लेखन का काम शुरु हो चुका है और लगभग आधा काम पूरा हो चुका है। अब रोहित शेट्टी की कंपनी से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि फराह खान अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ता पे सत्ता का रीमेक करने जा रही हैं। 80 के दशक में राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी सत्ते पे सत्ता हालीवुड की फिल्म सेवन ब्राइडस की नकल थी, जिसमें अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे और हेमा मालिनी, रंजीता हीरोइनें थीं। सारिका, सचिन, शक्ति कपूर, कंवलजीत, पेंटल और अमजद खान सहायक भूमिकाओं में थे।

कुछ साल पहले संजय दत्त ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के लिए सत्ते पे सत्ता के रीमेक के अधिकार खरीदे थे, लेकिन वे इस फिल्म को शुरु नहीं कर पाए। अब लगता है कि संजय दत्त ने ये रीमेक अधिकार रोहित शेट्टी की कंपनी को दे दिए हैं। रोहित शेट्टी की कंपनी अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कुछ नहीं कह रही है कि लेकिन ये संभव है कि फराह की फिल्म में संजय दत्त भी काम करें। अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख भी इस रीमेक का हिस्सा हो सकते हैं।