दिशा की जगह कोहली के साथ सारा

0
717

मुंबई, आम तौर पर कहा जाता है कि दो हीरोइनों के बीच दोस्ती नहीं होती और दोस्ती हो जाए, तो लंबे समय तक टिक नहीं पाती। सारा अली खान और दिशा पतानी इन दिनों चर्चा में हैं। दोनों की चर्चा इसलिए हो रही है कि एक विज्ञापन में काम करने के लिए अब तक दिशा पतानी के काम करने की बात हो रही थी, उसमें अब सारा अली खान का नाम तय हो गया है।

कुछ दिनों पहले ज्वैलरी के एक विज्ञापन में से ऐश्वर्या राय की जगह कैट्रीना कैफ को लिया गया था, तो हंगामा हो गया था। इसी तरह से साबुन के एक प्रोडक्ट में से सोनम को हटाया गया था और श्रद्धा कपूर को लिया गया था। दिशा पतानी और सारा अली वाले विज्ञापन की एक खास बात ये है कि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी काम करने वाले हैं। विज्ञापन की इस अदला बदली पर जब दिशा पतानी से टिप्पणी मांगी गई, तो वे मुस्करा कर रह गईं, जबकि सारा अली खान ने इसी विज्ञापन को लेकर विजेता आकार में उंगलियों की मुद्रा बनाकर ये जताया कि ये विज्ञापन उनके लिए किसी जीत से कम नहीं है।

जहां तक काम की बात है, तो बागी की सिक्वल के बाद दिशा पतानी को अब सलमान खान की ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म भारत में उनकी बहन के रोल में देखा जाएगा, तो केदारनाथ और सिंबा के बाद सारा अली खान इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म आजकल (लव आजकल की सिक्वल) में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं।