आज से बंद हो सकती हैं जेट की सभी उड़ानें, नरेश गोयल हुए बोली से बाहर

0
724

संकट में फंसी एयरलाइन जेट एयरवेज की मुश्किलें फिलहाल बनी हुई हैं। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने संकटग्रस्त एयरलाइन में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली प्रक्रिया से खुद को अलग कर दिया है। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ सुनील मेहता ने कहा कि सभी कर्जदाता बैंक जेट एयरवेज के रिवाइवल के लिए प्रतिबद्ध है।

 

मेहता ने कहा कि एसबीआई और एसबीआई कैपिटल ने रिवाइवल प्लान बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक रिवाइवल प्लान फाइनल नहीं हो पाया और बातचीत अभी भी जारी है।

जेट एयरवेज को आपातकालीन कर्ज देने के लिए इसके कर्जदाता बैंकों की सोमवार को हुई लंबी बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ। इस बीच, जेट एयरवेज के पायलटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बैंकों से इस एयरलाइन को ध्वस्त होने बचाने की अपील की है।

जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने आंतरिक नोट में कहा है कि बैंक कंपनी को आपातकालीन कर्ज देने पर फैसला नहीं ले सके हैं। दुबे ने कहा, ”जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने परिचालन कार्य के लिए बैंकों से पैसा मांग रहे हैं। अंतरिम कर्ज अभी नहीं मिला है। जिसके चलते हम अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 18 अप्रैल तक बंद रखेंगे।”

दुबे ने मेल में कहा, “ऋणदाताओं के साथ चल रही हमारी बातचीत की मौजूदा स्थिति और उससे जुड़े अन्य मामलों को मंगलवार को निदेशक मंडल के समक्ष रखा जाएगा। जेट एयरवेज के पायलट संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने रविवार को हड़ताल के फैसले को टाल दिया था क्योंकि वह एयरलाइन और ऋणदाताओं को बातचीत करने के लिए ज्यादा समय देना चाहते थे।