जिलाधिकारी दीपक रावत ने तहसील परिसर में छापेमार कार्रवाई की, सात दुकानॆ सील

1
9684

हल्द्वानी, डीएम दीपक रावत ने औचक निरीक्षण करते हुए तहसील के लाइसेंस पर बाजारों में दूकान खोल कर स्टाम्प बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन स्टाम्प विक्रेताओं के दफ्तरों को सीज कर दिया।

बताया जा रहा है की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी की निर्धारित मूल्य से अधिक पर स्टाम्प बिक्री किये जा रहे थे, अल्मोड़ा के एक फरियादी के शिकायत पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने तहसील परिसर में छापेमार कार्रवाई की।

दुकानों पर छापामारी से ई-स्टॉम्प का धंधा करने वालों में खलबली मच गई। छापेमारी कार्रवाई के दौरान पता चला कि तहसील परिसर के अंदर बहुत से लोग बिना लाइसेंस के स्टॉम्प की बिक्री कर रहे थे। डी एम् ने सभी विक्रेताओं के लाइसेंसों को रद्द करने के दिए निर्देश।