ऋषिकेश के जयराम आश्रम में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

0
917

ऋषिकेशः आज हनुमान जयंती के मौके पर ऋषिकेश के मंदिरों में सुबह से ही हनुमान जी की पूजा कर छप्पन भोग लग रहे है ,ऋषिकेश के जयराम आश्रम में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। दूर दूर से श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है औरजानकारों का कहना है की भगवान हनुमान के दर्शनों से सभी की मनोकामना पूरी होती है।

इसके साथ साथ श्रधालुओ ने भगवान से की चार ना ना ना धाम के सकुशल होने की कामना की। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकली गयी, वही जयराम आश्रम के अद्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि वर्तमान में देश में वोटों की राजनीति को लेकर हनुमान जी का नाम उछाला जा रहा है जिस पर लगाम लगनी चाहिए और धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए साथ ही मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा पर सभी देश वासियो का आव्हान किया की वे उत्तराखंड आये और देवस्थान का दर्शन करे।