मौनी राय फिर से नागिन

0
2690

मुंबई,  फिल्म गोल्ड से अक्षय कुमार की हीरोइन बनकर बड़े परदे पर आईं मौनी राय की पहली पहचान छोटे परदे, यानी टेलीविजन की एक्ट्रेस के तौर पर है और छोटे परदे पर भी उनको नागिन के रोल में सर्वाधिक सफलता मिली है। इन दिनों टेलीविजन पर नागिन की तीसरी कड़ी का प्रसारण हो रहा है और संकेत मिल रहे हैं कि फिल्मों में व्यस्त होने के बाद भी मौनी राय एक बार फिर अपने इस फेवरेट गेटअप में नजर आ सकती हैं। ये संकेत किसी और ने नहीं, बल्कि नागिन शो का निर्माण करने वाली कंपनी बालाजी की मालकिन एकता कपूर ने दिए हैं।

सोशल मीडिया पर एकता कपूर ने लिखा है कि इस शो में अगले महीने ऐसा कुछ होने वाला है, जिससे शो के फैंस को देखकर मजा आ जाएगा। बालाजी के सूत्रों ने इस खबर को लेकर जानकारी दी है कि एकता कपूर इसे अपने अनूठे तरीके से अंजाम देना चाहती हैं। सूत्रों का कहना है कि मौनी राय इस महीने के आखिर तक इस शो के लिए शूटिंग में हिस्सा लेंगी।

सूत्रों ने मौनी को लेकर ज्यादा विवरण देने से मना कर दिया। हाल ही में जान अब्राहम की फिल्म रॉ में उनकी हीरोइन के तौर पर नजर आईं मौनी राय इस साल के आखिर में करण जौहर की कंपनी में बनी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इसके अलावा वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म बोले चूड़़ियां में काम कर रही हैं। इस फिल्म से नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी निर्देशन के मैदान में कदम रख रहे हैं।