नसीम जैदी ने जेट के गैर स्वतंत्र निदेशक पद से दिया इस्तीफा

0
688

नई दिल्ली। आर्थिक संकट की वजह से अपने सभी विमानों का परिचालन अस्थायी रुप से बंद होने के बाद जेट को एक और झटका लगा है।

जेट एयरवेज द्वारा सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक कंपनी के गैर स्वतंत्र निदेशक नसीम जैदी ने 21 अप्रैल को ही पद से इस्तीफा दे दिया। उन्‍होंने व्यक्तिगत कारणों और समय की कमी का हवाला देते हुए इस्‍तीफा सौंपा है।

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी अगस्त 2018 में जेट एयरवेज से जुड़े थे। नसीम जैदी नागर विमानन विभाग के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। इससे पहले 23 मार्च को बैठक में जेट एयरवेज के प्रमोटर व संस्थापक नरेश गोयल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

उल्लेखनीय है कि आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज पर आठ हजार करोड़ से ज्‍यादा का कर्ज है। यही नहीं, जेट एयरवेज की उड़ान सेवाएं अस्‍थायी तौर रोक दी गई हैं। जेट एयरवेज संकट की वजह से करीब 23 हजार कर्मचारी प्रभावित हैं।