देहरादून, चतुर्थ दी अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेंज साइकिल रेस प्रतियोगिता टीम गुरूवार को मसूरी पहुंचेगी। रेस के सुआखोली मसूरी से द्रोण होटल पहुंचने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
यातायात प्लान के अनुसार सुआखोली, बाड़ाहाट, लक्ष्मणपुरी, जेपी मोड़, कोल्हूखेत, कुठाल गेट ओल्ड राजपुर रोड़ (ढ़ाक पट्टी), सांई मंदिर तिराहा, डायवर्जन, ग्रेट वैल्यू, दिलाराम चौक, यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, डीएवी कट, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा, सीजेएम तिराहा, लैन्सडाउन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, आईजी कट, पोस्ट आफिस तिराहा, द्रोण कट, होटल द्रोण तक इन सभी कटों पर पंहुचने से पहले यातायात को परिस्थितिनुसार रोका व डायवर्ट किया जायेगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि रेस के आगे व पीछे वाहन न दौड़ायें और ना ही ओवर टेक करें।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इस रेस का आयोजन चल रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत 18 अप्रैल से नैनीताल से हुई। जिसके बाद 19 को अल्मोड़ा, 20 को कौसानी, 21 को रूद्रप्रयाग, 22 को रूद्रप्रयाग से नई टिहरी व 23 को नई टिहरी में विश्राम के बाद 24 अप्रैल को नई टिहरी से चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी तथा 25 को चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) से मसूरी पंहुचेगी। जहां पर प्रतियोगिता का समापन का आयोजन होगा। 23 अप्रैल तक कुल 564 किलोमीटर में से 421 किलोमीटर की रेस पूरी हो चुकी है।
26 अप्रैल को देहरादून में पुरस्कार वितरण समारोह ओर समापन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने संबंधित सभी अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये हैं।