दिल्ली से बुकिंग कर लाया कार रुद्रपुर से लेकर भागा

0
839

रुद्रपुर में चोरी के एक ताजा मामले में चोर ने वारदात को अंजाम देने के लिए चार राज्यों के चक्कर काटे और अंत में रुद्रपुर आकर कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। आरोपी पुलिस की सक्रियता की वजह से राज्य की सीमा नहीं लांघ सका और चोरी की कार समेत दबोच लिया गया।

इस मामले का खुलासा करते हुए आज एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि एकता विहार जैतपुर बदरपुर दिल्ली निवासी जितेंद्र कुमार केसरी ओला कैब टैक्सी का चालक है। शिव विहार शिव मंदिर नई दिल्ली निवासी दीपक सिंह ने बीती 21 अप्रैल को गुडग़ांव हरियाणा स्थित पारस हॉस्पिटल से जम्मू जाने के लिए ऑन लाइन कैब बुक कराई थी। सौदा 20 रुपये प्रति किमी के हिसाब से तय हुआ था। 22 अप्रैल की दोपहर चालक दीपक को लेकर जम्मू पहुंच गया। जम्मू से कुछ घंटे गुजारने के बाद दीपक चालक जितेंद्र को रुद्रपुर लेकर आ गया। यहां दीपक ने चालक जितेंद्र को ओजट टावर होटल में ठहरा दिया और खुद कार लेकर फरार हो गया। इस मामले में सीओ सिटी हिमांशु शाह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने रुद्रपुर की सीमा पर कड़ा पहरा कर दिया। जिससे वह रुद्रपुर से बाहर नहीं निकल सका। तलाश में जुटी टीम ने दीपक को 25 अप्रैल की शाम भूरारानी फ्लाई ओवर के पास से धर दबोचा। आरोपी के पास से कार के साथ चालक का मोबाइल, दीपक के नाम से आधार, पेन व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ विनोद के नाम से दो आधार कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस, जबकि जावेद अख्तर के नाम से तीन आधार कार्ड बरामद किए हैं। वही एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दी जा रही है।