गुरदासपुर से टिकट नहीं मिलने से निराश लेकिन भाजपा के साथ : कविता खन्ना

0
651

नई दिल्ली, दिवंगत अभिनेता और चार बार गुरदासपुर से लोकसभा सांसद रहे विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का टिकट नहीं दिए जाने के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही उनके साथ अस्वीकार्य व्यवहार किया गया हो लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में खड़ी हैं।

कविता खन्ना ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, “उन्होंने टिकट नहीं मिलने के विषय को व्यक्तिगत मुद्दा नहीं बनाने का फैसला किया है। वह व्यक्तिगत हित का बलिदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन कर देश की सेवा करेंगी। वह भाजपा के प्रति वफादार हैं। उन्होंने कहा कि असल में मोदी ही एकमात्र नेता हैं जो देश का सही नेतृत्व कर सकते हैं।” 

फिल्म अभिनेता सनी देओल को गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के निर्णय के विषय में कविता ने कहा कि, “यह बहुत परेशान करने वाला था। चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी करने के लिए कहे जाने के बावजूद पार्टी ने देओल को टिकट दिया। डेढ़ महीने तक वह कैडर के साथ थीं, उन्होंने अपने पेपर तैयार कर लिए थे। मुझे प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख पर भरोसा था कि वह जो भी फैसला लेंगे वह देश के हित में होगा।

कविता ने बताया कि, “जब पार्टी ने उन्हें नरजअंदाज कर दिया तो कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया, इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्हें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) की ओर से भी आमंत्रण मिला था। हालांकि वह इन सभी गलत चीजों के बावजूद पार्टी से मुंह नहीं फेरेंगी।