करीना ने शूटिंग टाली

0
482

मुंबई, इरफान की आने वाली फिल्म अंगरेजी मीडियम का लंदन शेड्यूल कुछ विलंब से शुरु होगा और इसके लिए करीना कपूर को जिम्मेदार माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, करीना को मई से लंदन में इस फिल्म की शूटिंग शुरु करनी थी, लेकिन उन्होंने इसे एक महीने आगे बढ़ा दिया है। इसके हिसाब से अब ये शेड्यूल जून में होगा। इस बदलाव की कोई अधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि करीना को ये कदम करण जौहर की कंपनी की फिल्म गुडन्यूज के लिए लेना पड़ा। गुडन्यूज में उनके साथ अक्षय कुमार है।

गुडन्यूज को इसी साल 27 दिसंबर को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की जगह रिलीज करने की घोषणा की गई है। इस बदलाव के बाद मई तक करीना को गुड न्यूज की बाकी शूटिंग का काम निपटाना है। करीना कपूर के इस फिल्म की हीरोइन बनने की खबर इसी सप्ताह घोषित की गई। वे इस फिल्म में एक कड़क पुलिस महिला अधिकारी का रोल करेंगी और कैरिअर में पहली बार वे ऐसा रोल कर रही हैं। पहली बार ही करीना कपूर को इरफान की हीरोइन के तौर पर काम करने का मौका मिल रहा है।

होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही ये फिल्म इरफान की पिछली फिल्म हिंदी मीडिया की सिक्वल है। अभिनेत्री राधिका मदान और अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।