चट्टान से छिटका बोल्डर सैंतोली गांव के लिए बना खतरा

0
602

गोपेश्वर,  चमोली जिले के घाट विकास खंड के सैंतोली गांव के ऊपर चट्टान से छिटक कर अटका बोल्डर गांव के लिए खतरा बना हुआ है। पिछले वर्ष सितम्बर माह में बारिश के दौरान चट्टान से छिटका बोल्डर आज तक नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील से लेकर जिला प्रशासन से बोल्डर को हटाने की मांग उठाई गई लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब फिर से बरसात का सीजन आने वाला है। ऐसे में गांव के 17 परिवारों के सामने घरों में रहने का संकट पैदा हो गया है।

ग्राम पंचायत बिजार के सैंतोली गांव के पीछे शीर्ष भाग में चट्टान से छिटका बोल्डर और मलबा गांव के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीण अब थोड़ी बारिश होने पर भी रात को सो नहीं पा रहे हैं। बोल्डर अपनी जगह छोड़कर करीब बीस मीटर नीचे आ गया है। बारिश होने पर बोल्डर के गांव में आने का खतरा बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण नरेंद्र कुमार, राजेंद्र, रमेश चंद्र, सुरेंद्र सिंह, कन्हैया राम, डब्बल राम, गोदांबरी देवी और नंदी राम का कहना है कि पिछले आठ माह से बोल्डर चट्टान में अटका हुआ है। यदि इसका समय रहते निस्तारण नहीं किया गया तो आगामी बरसात में यह गांव में तबाही मचा सकता है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र बोल्डर को हटाने की मांग उठाई है। यदि शीघ्र बोल्डर नहीं हटाया गया तो बरसात में ग्रामीण खेतों में रात गुजारने के लिए मजबूर होंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी
नंदकिशोर जोशी (जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली) ने बताया कि, “सैंतोली गांव के ऊपर अटके बोल्डर को तोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को कहा गया है। जल्द ही इस बोल्डर से ग्रामीणों को निजात दिलवाई जाएगी।”