ऋषिकेश, ऋषिकेश शहर में रविवार का दिन यातायात जाम के नाम रहा। शहर में तमाम प्रमुख मार्गोें पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे खुलवाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। आसमान से बरस रही आग के बीच आज ट्रैफिक जाम ने शहरवासियों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दिनभर बुरी तरह से हलकान करके रखा।
सुबह से ही हरिद्वार रोड, देहरादून रोड, लक्ष्मण झूला मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरनी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद भी स्थिति में बिल्कुल भी सुधार देखने को नहीं मिला। हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत तथा कोतवाली प्रभारी रितेश शाह पुलिसकर्मियों के साथ सुबह से ही सड़क पर उतर गए थे और उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद लगातार की जाती रही।
वीरेंद्र सिंह रावत का कहना था कि, “शनिवार व रविवार को मुनि की रेती से लेकर शिवपुरी तक होने वाली रॉफ्टिंग के कारण हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से अतिरिक्त वाहन ऋषिकेश पहुंचे हैं। इसके कारण यह व्यवस्था कुछ घंटों के लिए बिगड़ जाती है। अब यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। इसके बाद इस व्यवस्था को नियंत्रित किया जाएगा।”
उधर, चारधाम यात्रा के शुभारंभ से पूर्व तीर्थनगरी में यात्रियों और पर्यटकों की बेतहाशा भीड़ यहां उमड़ी है। नीजि वाहनों से पर्यटकों की आमद के चलते ऋषिकेश से लेकर तपोवन तक की सड़कों पर जाम के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र में हजारों की तादात में अपने निजी वाहनों से पहुंचने वाले लोगों के कारण ऋषिकेश, मुनिकीरेती से लेकर तपोवन तक का पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी रही।
तपोवन से रायवाला के बीच जाम के कारण ट्रैफिक रेंगता हुआ आगे बढ़ा। इससे तपोवन से रायवाला के बीच का सफर तय करने में दोगुने से अधिक का वक्त लग गया वहीं, गंगा में रविवार को रॉफ्टिंग का नजारा देखने लायक था। शिवपुरी से मुनिकीरेती के खारास्रोत तक पर्यटकों से भरी राफ्टें एक के बाद एक एंडिंग प्वाइंट तक पहुंचती रही। इस बीच पर्यटकों ने गंगा में लहरों के रोमांच का लुत्फ लिया, तो जंपिंग प्वाइंटर पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। रॉफ्टिंग एसोसिएशन केे अध्यक्ष दीपक रावत का कहना था कि, “कुछ दिनों से राफ्टिंग व्यवसाय में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण रॉफ्टिंग व्यवसाय सेे जुड़े लोगों के चेहरेेे पर भी खुशी देखी जा रही है।”