उड़ीसा के तूफान पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ और अक्षय

0
799

मुंबई,  उड़ीसा और देश के कई तटीय इलाकों में तबाही मचाने वाले फानी तूफान से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए बालीवुड सितारे आगे आए हैं।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उड़ीसा के तूफान पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में आम जनता से सहायता की अपील की और साथ में बताया कि उन्होंने भी इस कोष में राशि दी है, लेकिन बच्चन ने रकम का विवरण नहीं दिया। अमिताभ बच्चन के ब बेटे अभिषेक बच्चन ने भी लोगों से तूफान पीड़ितों की मदद की अपील की गई।

सोमवार की शाम को अक्षय कुमार की ओर से खबर आई कि उन्होंने भी उड़ीसा के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक करोड़ की राशि जमा की है। अक्षय के एक दोस्त ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ये पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने किसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद की है। अक्षय कुमार ने हर मौके पर मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं।

देश के लिए फर्ज पर जान कुर्बान करने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की मदद के लिए भी अक्षय कुमार की टीम केंद्रीय गृहमंत्री से भारत के वीर नाम से एक ऐप चलाती है। इस अभियान में पांच करोड़ की राशि का योगदान अक्षय कुमार ने किया था। अक्षय कुमार हाल ही में अपनी कनाडा की नागरिकता और पासपोर्ट को लेकर विवादों में आए थे।