लव गुरु बनेंगे सैफ अली खान

0
579
File photo

मुंबई, बड़े परदे पर लंबे समय से काम कर रहे सैफ अली खान ने हाल ही में सीक्रेड गेम्स से वेब सीरिज में काम किया और ये सीरिज सुपर हिट रही। अब उनको लेकर खबर मिल रही है कि सैफ अली खन जल्दी ही एक टीवी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसमें वे लव गुरु के रोल में होंगे। खबरों के मुताबिक, सैफ अली खान ने एक टीवी शो का प्रस्ताव स्वीकार किया है, जिसमें बिग बास के पिछले सीजन की विजेता दीपिका कक्कड़ के साथ नजर आएंगे। इस शो में सैफ युवाओं की प्रेम संबंधों से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

कहा जाता है कि इस शो में हर एपीसोड में एक किसी प्रेमी युगल की समस्याओं को फोकस किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान इस शो की शूटिंग अक्तूबर से करेंगे। जून से सैफ अली खान को निर्देशक नितिन कक्कड़ की नई फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग करनी है। इस फिल्म में सैफ के साथ तब्बू की जोड़ी होगी और सैफ की बेटी के किरदार में पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला को लांच किया जाएगा।

इस फिल्म को अगले साल मार्च के आसपास रिलीज किया जाएगा। अगले साल जनवरी में सैफ अली खान को फिल्म ताना जी में मेन विलेन के रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल ने काम किया है।