दलित युवक हत्याकांड में पीड़ित परिवार को दिया चार लाख का चेक

0
572
पौड़ी
File Photo
देहरादून, टिहरी जिले के बसाण गांव में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में शासन-प्रशासन हरकत में आया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग टीम की फटकार पर पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब शासन द्वारा पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की घोषणा भी कर दी गई है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को कुल सवा आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। इसमें से चार लाख 12 हजार 500 रुपये का चेक आज पीड़ित परिवार को दे दिया गया है।
उपजिलाधिकारी नैनबाग रजा अब्बास ने बताया कि युवक की हत्या की पुष्टि हो चुकी है तथा सभी सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए परिवार के लिए राशन की व्यवस्था भी कर दी गयी है तथा हर माह पांच हजार रुपये परिवार को भरण पोषण के लिए दिए जाएंगे, क्योंकि घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल आसपास के क्षेत्रों में पूरी तरह से शांति का माहौल है। परिवार की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है। परिवार की ओर से आयोग की सदस्या डॉ स्वराज विद्वान को ज्ञापन देकर हत्या आरोपितों से खतरे की बात कही गयी थी, पीड़ित परिवार ने गांव छोड़कर कही अन्यत्र चले जाने को कहा था।
बीते 26 अप्रैल को एक शादी समारोह के दौरान दलित युवक जितेन्द्र दास की सामान्य वर्ग के बदमाशों ने कुर्सी पर बैठ कर खाना खाने पर मारपीट की थी। इसमें युवक को गम्भीर चोटें आयी थी और उसकी बीते रविवार पांच मई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक कुल तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।