हिंदी सीख रहे हैं बाहुबली प्रभास

0
1201
Prabhas,Bollywood,Language
Prabhas

मुंबई। बाहुबली की दोनों फिल्मों की महासफलता के साथ पहली बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमके तेलुगु अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में इस फिल्म के शेड्यूल में हिस्सा लिया। इस फिल्म में प्रबास की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ है। ये फिल्म तेलुगु और तमिल के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही है और खबर मिली है कि प्रबास इस फिल्म के लिए अपने संवाद हिंदी में खुद डब करना चाहते हैं। प्रबास की इस चाहत में उनकी हीरोइन श्रद्धा कपूर मदद कर रही हैं। चर्चा ये है कि श्रद्धा इन दिनों प्रबास को हिंदी सिखाने का काम कर रही हैं। श्रद्धा के एक करीबी दोस्त का कहना है कि पिछले दो महीने से प्रबास अपनी हीरोइन से हिंदी की क्लासेज ले रहे हैं। इस दोस्त के मुताबिक, शूटिंग के दौरान भी जब इन दोनों को फुर्सत मिलती है, तो प्रबास का हिंदी ट्यूशन शुरु हो जाता है। इस दोस्त के मुताबिक, प्रबास अभी हिंदी बोल नहीं पाते, लेकिन काफी हद तक वे हिंदी में कही बातों को सीखने लगे हैं। जून में फिल्म का अंतिम शेड्यूल होगा। श्रद्धा को उम्मीद है कि जून तक प्रबास हिंदी में बोलना शुरु कर देंगे। जुलाई से इस फिल्म का प्रमोशन शुरु हो जाएगा और 15 अगस्त के मौके पर ये फिल्म रिलीज होगी। तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म का निर्देशन तेलुगु फिल्मों के निर्देशक सुजीत कर रहेे हैं।