केदारनाथ धाम से लौट रही महिला के सिर पर गिरा पत्थर, मौत

0
846
देहरादून। केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही एक महिला (29) के सिर पर हिमखंड गिरने से मौत हो गई। केदारनाथ से शनिवार शाम दर्शन कर लौट रही पंजाब निवासी एक महिला रामबाड़ा और लिनचोली व भैरवघाटी के बीच पहाड़ी से गिरे हिमखंड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाते समय महिला ने दम तोड़ दिया।
सोनप्रयाग एसडीआरएफ के प्रभारी एसआई धर्मेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि संगरूर-पटियाला (पंजाब) निवासी ओजस्वी (28 वर्ष) अपनी बहन व मंगेतर अभिषेक समेत दो अन्य यात्रियों के साथ केदारनाथ दर्शन कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान लिनचोली व भैरवघाटी के बीच अचानक हिमखंड टूटकर ओजस्वी के सिर पर आ लगा और उसके सिर से खून बहने लगा। उसे तत्काल बड़ी लिनचोली स्थित अस्थायी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ओजस्वी को गौरीकुंड स्थित प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा पोस्ट लिनचोली दो श्रद्धालुओं को, जो चोटिल और चलने में असमर्थ थे, उनको एसडीएआरएफ टीम द्वारा रेस्कयू कर रामबाड़ा तक पहुंचाया गया। साथ ही एक बाबा जो घोड़े से गिरकर घायल हो गए थे, उन्हें लिनचोली में प्राथमिक इलाज देने के बाद कंडी के माध्यम से गौरीकुंड तक लाया गया। एक अन्य महिला श्रद्धालु जो खराब मौसम में अपने परिवार से बिछड़ गई थी, उसे उसके परिवार तक पहुंचाया गया। फिलहाल, खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण टीम अलर्ट जारी कर दिया गया है।