लैला बनीं हुमा कुरैशी

0
995

मुंबई। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी जल्दी ही वेब सीरिज में काम करने जा रही हैं। अब खबर मिल रही है कि उस सीरिज का टाइटल लैला रखा गया है और इस रोल को हुमा कुरैशी निभाने जा रही हैं। 14 जून से शुरु होने जा रही इस वेब सीरिज का निर्देशन दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने किया है। ये सीरिज प्रयाग अकबर के उपन्यास लैला पर आधारित है। दीपा मेहता ने पहली बार भारत के लिए कोई वेब सीरिज बनाई है। वे इससे पहले फायर, द अर्थ और वाटर की ट्रायलोजी पर फिल्में बना चुकी हैं। हुमा कुरैशी इस सीरिज में अपने रोल को कैरिअर का सबसे चुनौती भरा रोल मानती हैं, जिसमें वेरायटी है। अनुराग कश्यप के साथ गैंग्स आफ बासेपुर से बालीवुड में कदम रखने वाली हुमा कुरैशी ने डेढ़ इश्किया, बदलापुर, जाली एलएलबी 2 में काम किया है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म काला थी, जिसमें उन्होंने रजनीकांत से साथ काम किया था।