पॉलीथिन और अतिक्रमण पर वसूला जुर्माना

0
652
polythene, cleanliness
Shopkeepers being fined for using polythene in Kotdwar
कोटद्वार, नगर निगम की टीम ने मंगलवार को पॉलीथिन, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 12 हजार पांच सौ रुपये के चालान किए। साथ ही दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए।
नगर निगम कोटद्वार की टीम ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी की अगुवाई में अतिक्रमण, गंदगी और पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अभियान के दौरान जूस बेचने वाले चार विक्रेताओं से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर चालान काटे हैं  वहीं, पॉलीथिन में सब्जी और फल बेचने पर नगर निगम की टीम ने उन पर जुर्माना भी  ठोका है।
सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के भी चालान काटे गए हैं। जुर्माने के साथ ही दुकानदारों और रेहड़ी वालों को नोटिस भी दिए गए हैं। टीम ने बारह हजार पांच सौ रुपये के चालान किए हैं।
नगर आयुक्त (उपजिलाधिकारी) मनीष ने बताया कि, “गंदगी व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, जो भी पॉलीथिन का इस्तेमाल करता पाया जाएगा, उसकी पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा।”