उत्तराखंड में बिजली की महंगी दरें छुड़ाऐंगी लोगों के पसीने, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

0
1660

उत्तराखंड में अब बिजली 5 फीसदी महंगी हो गई है। विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरें जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है।बिजली दरों में इजाफे के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं की औसतन 26 पैसे/यूनिट चुकानी होगी। वहीं, कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए औसत वृद्धि 28 पैसे/यूनिट की गई है।

इसके तहत, लंबी अवधि के लिए दो कंपनियों गामा गैस पावर प्लांट और बुधिल हाइड्रो से करार किया गया है। यह डील सीमित दरों में बिजली खरीदने के लिए किया गया है।बता दें कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की ओर से यूईआरसी को बिजली किमतों में 25 प्रतिशत इजाफे का प्रस्ताव दिया था. जिसे खारिज करते हुए यूईआरसी ने उपभोक्ताओं को राहत दी है।

बुधवार को आईएसबीटी के निकट स्थित दफ्तर में विद्युत नियामक आयोग की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने की। बैठक में बिजली की मौजूदा दरों और विद्युत विभाग को हो रहे वित्तीय घाटे पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विद्युत विभाग की ओर से बिजली के घरेलू और व्यवसायिक दरों पर बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया। काफी विचार विमर्श के बाद बिजली के घरेलू उपयोग की दरों में 0.33 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। वहीं बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी

प्रदेश के बिजली विभाग 15 हजार करोड़ के घाटे में चल रहा है। नियामक आयोग ने कहा कि यह घाटा देश में अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे कम है। साथ ही पूरे देश में उत्तराखंड सबसे सस्ती बिजली दे रहे हैं। अन्य राज्यों में बिजली विभाग का घाटा कई गुना है।