टेम्पो ट्रैवलर में लगी आग, चारधाम यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

0
690
Tempo Traveller on Chardham route catches fire
ऋषिकेश,  थाना भोगपुर रोड पर सुंदरी मंदिर के समीप शुक्रवार को चारधाम यात्रा पर जा रहे एक टेम्पो ट्रैवलर में   आग लग गई। यात्रियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बच गई। यात्रियों का सामान ट्रैवलर के साथ ही जल कर राख हो गया है।
गुजरात के सूरत से कुछ लोग चारधाम यात्रा के लिए आए थे। ऋषिकेश से उन्होंने शुक्रवार की सुबह तीन टेम्पो ट्रैवलर बुक किए, जो ऋषिकेश से मसूरी होते हुए गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए निकले थे। थाना भोगपुर मार्ग पर बाला सुंदरी मंदिर के समीप अचानक टेम्पो ट्रैवलर में आग लग गई। वाहन के अगले हिस्से की ओर से धुआं उठता देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते आग की लपटों से वाहन घिर गया। यात्रियों ने किसी तरह बाहर कूद कर जान बचाई।
वाहन चालक अनुराग ने बताया कि संभवतया शॉर्ट-सर्किट हो जाने से वाहन में आग लगी है। टेम्पो ट्रैवलर में चालक समेत 13 यात्री सवार थे। सामान आग में जल जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।