पीएम मोदी शनिवार को करेंगे केदारनाथ धाम में दर्शन, प्रशासन सतर्क

0
672
Police being briefed before PM arrival in Badrinath and Kedarnath tomorrow
देहरादून,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बदरीना​थ दौरे के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रधानमंत्री 18 मई यानी कल शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन यहां से बदरीनाथ के दर्शन के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के दो दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल की एसडीआरएफ परिसर जॉलीग्रांट में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल को निर्देश दिया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें और ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति रहेगी।
अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखने के साथ पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल न किया जाए एवं न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए।
प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट को निर्देशित किया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए जांच करा लें तथा आसपास के ऊंचे स्थानों/पानी की टंकियों की बीडीएस व डॉग स्कवॉड टीम से सघन जांच कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। ब्रीफिंग के दौरान विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना), एनएस नपच्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक (फायर सर्विस), अरुण मोहन जोशी, सेनानायक आईआरबी दितीय, निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी के उपस्थित रहे।