गहनों के अपने शौक को व्यवसाय में बदला दून की सुरभि ने

0
1329
Earthbound jewellery on display

देहरादून, अपने आसपास हमें बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि कोई अपने शौक को अपना कैरियर बना लें और वो भी अपने लिए नहीं बल्कि अपने आसपास रहने वाले लोगों क लिए। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं वो भी कहानी कुछ ऐसी ही है। अर्थबाउंड एक ऐसा बुटिक है जो अपने कस्टमर को ओरिजिनल ज्वैलरी के साथ एक्सेसरीज की एकदम अलग रेंज देता है।

The face behind Earthbound, an exquisite jewellery boutique

अर्थबाउंड की ओनर सुरभि मंमगाई अपने बुटिक में बनाई हुई ज्वैलरी में बेस के तौर पर जूट का इस्तेमाल करती हैं और साथ ही मुलायम सिल्क, कॉटन, वेलवेट के अलावा रेयॉन फैब्रिक का भी istamal करती है। इसके अलावा बेहतरीन जर्मन सिल्वर के छोटे-छोटे कुंदन से ज्वैलरी को तैयार किया जाता है, जो अपने आप में एकदम अलग हटकर होता है।

सोशियलॉजी में हॉनर्स की डिग्री के बाद सुरभि ने एपीजे इंस्टीट्यूट से डिजाईनिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है और साल 2016 से ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

किस तरह किसी का जूनुन करियर में तब्दील होता है इसका जीता-जागता उदाहरण है, सुरभि। इस वक्त सुरभि के साथ 10 और महिलाएं काम कर रही हैं जिन्हें सुरभि ने खुद ट्रेनिंग देकर तैयार किया है। आज के समय में यह सभी औरतें आत्मनिर्भर हैं और अपने-अपने घरों से काम कर रही है औऱ अपने उज्जवल भविष्य के सपने लिए आगे बढ़ रही हैं।

सुरभि के साथ काम करने वाली ज्यादातर महिलाएं कारीगर हैं जिन्हें अपने डिजाईन बनाने की पूरी तरह से आजादी है। चाहे वह नेकपीस हो या एंक्लेट, ब्रेसलेट या बेल्ट सुरभि अपने डिजाईन के माध्यम से नए आयाम तलाश रही और हर डिजाईन में कुछ अलग हटकर करने की कोशिश करती रहती हैं।

देहरादून का शांत और प्राकृतिक माहौल सुरभि को, सरल और नेचुरल फाइबर के लिए उनके जुनून और उनकी रचनात्मकता को नए स्तर पर ले गया, “जबसे मैं कुछ साल पहले देहरादून आई हूं – मैंने शहर को अपनी क्रिएटिविटी के लिए मानों एक वरदान पाया है और तब से ज्वेलरी डिजाइन करना शुरु कर दिया।

अपनी कला के बारे में और बात करते हुए सुरभि कहती हैं कि, “डिजाईन के आईडिया का दिमाग में आने का कोई सेट पैर्टन नहीं है कभी भी कुछ अलग सा डिजाइन दिमाग में आ सकता है, और जैसे ही ऐसा कुछ दिमाग में आता है मैं अपने मैटिरियल के साथ उस आइडिया को रुप देने के लिए तैयार रहती हूं।”

A worker weaving magic with metal and fibre

सुरभि के क्लांइट्स की लिस्ट काफी लंबी है और यह लिस्ट केवल भारत तक सीमित नहीं है। सुरभि के काम की सराहना कला में रुचि रखने वालों के साथ-साथ वो लोग करते हैं जो आज के दौर में आत्मनिर्भर है। इसके अलावा यह डिजाईन वह लोग पसंद करते हैं जिन्हें कुछ अलग हटकर पहनना पसंद है, “लोगों की सराहना और तारीफ से मेरे प्रोडक्ट एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते हैं और मैं यह ज्वैलरी अलग-अलग देशों में भेजती हूं।”

सोशल मीडिया के दौर में अर्थबाउंड के प्रोडक्ट्स आपको जेपोर, दि लूम,ट्रेंडरुट्स(यूएसए) पर मिल सकते हैं। इसके अलावा रिटेल आउटलेट जैसे कि, गुड़गांव के अनंतम, होटल रिजेंटा देहरादून के अलवा पुणे पर भी आपको यह सारे प्रोडक्ट मिल सकते हैं।

आने वाले समय में, सुरभि उन सैकड़ों महिलाओं के लिए नौकरियां पैदा करने का सपना देखती हैं, जो उनके अंदर छुपे हुए कलाकार को उभारना और डिजाइन तैयार करना चाहेंगी, जो अर्थबाउंड को एक ग्लोबल ब्रांड बनाएगी।